logo

गौशाला में गौमाता के भोजन के लिए भूसा और जौ का दिया गया दान

*सलेमपुर कालपी ग्राम पंचयात में आज 310 कुंतल भूसा, 12 कुंतल जौ(बेझर) दान में मिला |*

*गौ माता को मानने वाले दानवीरों ने भूसा तथा चौकर के लिए बेझर की दान*

भोला पाठक

कुठौंद । जालौन ।विकासखंड कुठौंद जनपद जालौन की ग्राम पंचायत सलेमपुर कालपी में भूसा दान यात्रा निकाली गई।इस यात्रा के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरजा शंकर निरंजन सहायक विकास अधिकारी पंचायत मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी के द्बारा भूसा दान करने की अपील पर ग्राम पंचायत के सरकारी सेवाओं में सेवारत रहे वरिष्ठ जनों द्वारा अंतःकरण की आवाज पर खुलकर भूसा दान में प्रतिभाग किया। ग्राम पंचायत सलेमपुर कालपी में आज 310 कुंतल भूसा एकत्रित कर अस्थाई गौशाला में सुरक्षित रूप से रखवाया गया। उक्त दान ग्राम पंचायत के 15 लोगों द्वारा दिया गया।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार ,ग्राम प्रधान दिलीप कुमार दुहौलिया ग्राम पंचायत के सम्मानित सदस्य गण तथा दानदाता दानवीर मौजूदरहे।ऐसे महान पुरुषों द्बारा गौ माता के प्रति आस्था रखने वाले लोग ही समाज के सर्व श्रेष्ठ माने जाते हैं!

15
1448 views